अंतर्राष्ट्रीयउत्तराखंडक्राइमदेहरादूनधार्मिकपर्यटनराष्ट्रीयशिक्षास्वास्थ्य

नशा तस्करों पर दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी

Spread the love

मादक पदार्थ/शराब तस्करी में लिप्त 02 अभियुक्तों को अलग-अलग थाना क्षेत्रो से पुलिस ने किया गिरफ्तार

*अभियुक्तों के कब्जे से 935 ग्राम चरस तथा 02 पेटी अग्रेंजी शराब हुई बरामद*

*तस्करी में प्रयुक्त किये गये वाहन को किया गया सीज*

*मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ’’ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’’* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ/ नशा तस्करों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये है। जिसके क्रम में दून पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रो में निम्नवत कार्यवाही की गई:-

*1- थाना रायपुर*

दिनांक 24/25.08.2024 की रात्रि में रायपुर पुलिस द्वारा नानकसर गुरूद्वारा रायपुर के पास से एक अभियुक्त नरदेव पुत्र राजपाल सिंह को 935 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा -8/20, एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

*पूछताछ का विवरण -*

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पुताई का काम करता है और मूल रूप से बिजनौर उ0प्र0 का निवासी तथा 05-06 वर्षों से डीएल रोड देहरादून में परिवार के साथ निवासरत है। जल्दी पैसा कमाने के लालच में पिछले कुछ समय से चोरी-छिपे चरस बेचने के काम कर रहा है तथा पहाडी क्षेत्रों से चरस सस्ते दामों में खरीदकर कर लाता है व देहरादून में चरस को थोडी-2 मात्रा में नशे के आदि व्यक्तियों को मंहगे दामों में बेचता है, जिससे उसे अच्छा मुनाफा हो जाता है।

*नाम पता अभियुक्त :-*

नरदेव पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम औंरगपुर भीखू, थाना मण्डावली, जिला बिजनौर, उ0प्र0 हाल रतन चौक डीएल रोड, देहरादून, उम्र- 31 वर्ष

*बरामदगी*
935 ग्राम चरस

*पुलिस टीम :-*
01- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
02- कानि0 प्रदीप नेगी
03- कानि0 रंजीत राणा
04- कानि0 चैन सिंह भण्डारी

*2– थाना रायवाला*

दिनांक 24 अगस्त 2024 को थाना रायवाला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त भीष्म सिंह पुत्र फुल सिंह को गौहरीमाफी रायवाला क्षेत्र में 02 पेटी (96 पव्वे ) अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन स0 यू0के0-08- बीसी-8018 स्विफ्ट कार को सीज किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0 178 /2024 धारा 60/72 आबकारी अधि0 के तहत पंजीकृत किया गया।

*नाम-पता अभियुक्त :-*

भीष्म सिंह पुत्र फुल सिंह, निवासी ग्राम, आरटीओ बाईपास रोड शेखपुर कनखल जिला हरिद्वार, हाल पता गौलोक धाम गली, हरिकला थाना रायवाला, देहरादून, उम्र 56 वर्ष

*बरामदगी विवरण :-*

(1)- 96 पव्वे अंग्रेजी शराब (मैकडवल न0-1)

*पुलिस टीम :-*
(1) – उ0नि0 विनय शर्मा
(2) – कानि0 कृष्ण प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *