अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेहरादूनधार्मिकपर्यटनराजनीतिराष्ट्रीयशिक्षास्वास्थ्य

15 अगस्त को जनपद की समस्त मदिरा दुकान रहेगी बंद, आदेश हुआ जारी

Spread the love

पौड़ी गढ़वाल। जलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 आशीष चौहान ने 15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में स्थित समस्त विदेशी मदिरा की दुकाने, मदिरा व वियर गोदाम, एफ.एल.-6/7(बार), बॉटलिंग प्लांट, सैन्य कैन्टीनों को मदिरा की बिक्री, परिवहन व उपभोग हेतु पूर्ण रूप से बन्द किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र पौड़ी, कोटद्वार, थलीसैंण और यमकेश्वर को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित समस्त एफएल-5डी (विदेशी मदिरा की दुकान), एफ.एल.-2/2बी (मदिरा/बीयर,गोदाम), एफ.एल.-9/9 ए/2 ए (सैन्य कैन्टीन /गोदाम), एफ.एल.-5 ई, एफ.एल.-6/7(बार) व बॉटलिंग प्लांट को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदिरा की बिक्री, परिवहन व उपभोग हेतु पूर्ण रूप से बन्द रखना सुनिश्चित करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *