अग्याल संस्था ने की वृक्षारोपण की मुहिम शुरू” एक से सवा करोड़ ” का लक्ष्य
उत्तराखंड / देहरादून
देहरादून से जगमोहन मौर्य की रिपोर्ट
दिनांक 03.07.02022 को अग्याल संस्था ने की अपने वृक्षारोपण मुहिम ” एक से सवा करोड़ ” की शुरुआत की
जिसके तहत गत रविवार को जो बीज बम या बीज बॉल्स बनाये थे, आज उनको मोथरोवाला, रिस्पना नदी के किनारे आरोपित किया गया, आपको अवगत करा दें कि बीज बम या बीज बॉल्स का प्रयोग उन स्थानों पर किया जाता है
जहां पर वृक्षारोपण संभव नहीं हो पाता है, हालांकि इस प्रकार से फेंके गए बीज बॉल से 10% से 20% ही बीजों के अंकुरित होने का अनुमान होता है, लेकिन यह अगर ज्यादा संख्या में बीज बॉल्स को बनाकर जंगलों में फेंका जाए तो बीज से पेड़ बनने की संख्या को बढ़ाया जा सकता है, सभी ने मिलकर लगभग 500 बीज बॉल्स बनाएं, इनमे अमलतास, नीम, पीपल, बरगद, गुलमोहर, मोलश्री इत्यादि के बीज थे। क्योंकि अधिकतर बीज बॉल्स में पौध उग आई थी, जिनसे अधिकतर बीज बॉल को गड्ढे करके आरोपित किया गया, तथा शेष बचे बीज बॉल को नदी के किनारे फेंका गया| इस कार्यक्रम में अग्याल संस्था के सदस्यों ने तथा UPES के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर योगदान दिया |
इस अवसर पर सचिव श्री प्रभाकर ढौंडियाल, सह सचिव श्री राजेश राणा, कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप बिष्ट, श्री मनोज अग्रवाल, श्री आदित्य रावत ,श्री अजय रतूड़ी, श्री ललित बर्तवाल, श्री भूपेंद्र चौहान, श्री नवीन कंडारी, श्री विकास कुकशाल, श्री साहिल ठाकुर, कु० तनुजा आदि उपस्थित रहे।