उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेहरादूनधार्मिकपर्यटनराजनीतिराष्ट्रीयशिक्षास्वास्थ्य

रायवाला पुलिस द्वारा बढते साईबर अपराध एंव नये कानूनो के संबंध में चलाया जागरुकता अभियान

Spread the love

*थाना रायवाला*

आज दिनांक 06/09/2024 को थाना रायवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत के गणमान्य व्यक्तियो एंव व्यपार संघ के पदाधिकारियों के जात गोष्ठी की गयी। गोष्टी के दौरान उपस्थित व्यक्तियों को बढते साईबर अपराध एव नये कानून के बारे मे जानकारी देकर जागरुक किया गया। अज्ञात नम्बरो से आ रही फोन कॉल एंव मैसेज से सावधान रहने तथा परिवार के सदस्यो को भी जागरुक करने के संबंध में बताया गया, साथ ही किसी भी स्थिति में आईडी , ओटीपी, पासवर्ड किसी जे भी साझा नही करने की सलाह दी गयी तथा किसी भी प्रकार की साईबर ठगी होने पर तत्काल उसकी सूचना 1930 नम्बर या नजदीकी थाना या आनलाईन के माध्यम से दर्ज कराने हेतू बताया गया।

गोष्टी के दौरान सभी लोगो को सम्पूर्ण भारत मे लागू किये 03 नये कानूनो के संबंध मे जागरुक किया गया तथा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियानों मे पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी तथा अपने आस पास किसी भी प्रकार की नशे की तस्करी संबंधी सूचना को तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराने हेतु बताया गया। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियानो की गणमान्य व्यक्तियो द्वारा प्रशंसा की गयी तथा अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *