अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेहरादूनराष्ट्रीयशिक्षाहेल्थ

विदेश भेजने के नाम पर युवाओ से ठगी करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

*अभियुक्त द्वारा विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर कई युवाओ से लाखो रूपये की करी थी धोखाधडी,*

*अभियुक्त के विरूद्व अन्य राज्यो में भी धोखाधडी के अभियोग है पंजीकृत*

*कोतवाली डालनवाला*

दिनांक 24/07/2024 को वादी श्री संजय खत्री पुत्र श्री विक्रम सिंह नि0- दयाकोट, पो0- अस्कोट, तहसील- डीडीहाट, पिथौरागढ़ व वादी सोनिया पत्नी चेतन लोध नि0- रायपुर, देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर 33 ई0सी0 रोड स्थित MEET UP GLOBAL FIRM के डायरेक्टर भारत कुमार नर्वानी व उसके अन्य सहयोगियों द्वारा MEET UP GLOBAL FIRM के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर ठगी व धोखाधड़ी कर लोगों से क्रमशः 36,30,596/- रुपये व 8,59,000/- रुपये हड़पने लिये जाने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर थाना डालनवाला पर मु0अ0सं0- 161/2024 व मु0अ0सं0- 162/2024 धारा 420 120बी, आईपीसी पंजीकृत किये गये।

विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगार युवाओ से हुई धोखाधडी की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए धोखाधडी में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक 27.07.2024 को अभियुक्त के 33 ई0सी0 रोड स्थित MEET UP GLOBAL FIRM में रखे दस्तावेजो का गहनता से अवलोकन करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई तथा अभियुक्त भरत कुमार के खातों को फ्रीज करवाया गया।

दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में नामजद मुख्य अभियुक्त भारत कुमार नर्वानी का सही नाम पता भरत कुमार निर्वाणी उर्फ नीरज निर्वाणी पुत्र वासुदेव निर्वाणी उर्फ विजय निवासी- सी-6 फ्लैट नं0 504, पैसीफिक गोल्फ इस्टेट, सहस्त्रधारा रोड, जनपद देहरादून ज्ञात हुआ जो कि अभियोग पंजीकृत होने के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु एक टीम को मंगोलपुरी, रोहिणी, दिल्ली, नोएडा आदि स्थानो पर भेजा गया था, जिसके द्वारा अभियुक्त के सभी सम्भावित ठिकानो पर लगातार दबिशें दी जा रही थी, इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के गौतमबुद्वनगर में छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त भारत कुमार निर्वानी को गौतमबुद्वनगर स्थित फ्लैट नंबर 2034 महागुन माईवुड्स थाना बिसरक, उ0प्र0 से दिनांक 13.08.2024 को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, तीन डेबिट/क्रेडिट कार्ड बरामद हुए।

*विवरण पूछताछः-*

पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि देहरादून में उसके द्वारा ई0सी0 रोड पर MEET UP GLOBAL FIRM नाम से कार्यालय खोला गया था, जिसका रेंट एग्रीमेंट उसके द्वारा अपनी पत्नी मीनाक्षी के नाम पर किया गया था तथा वह उक्त कार्यालय में डायरेक्टर था, उसके द्वारा युवाओ को विदेश में पढने तथा वर्क परमिट पर भेजने का काम किया जात था, पूर्व मेें भी उसके द्वारा इस काम को किया गया था तथा उसका कुछ ओवरसीज कम्पनी तथा सिंगापुर के कुछ एजेन्टों से डायरेक्ट कॉन्टेक्ट था, जिनके माध्यम से वह युवाओ को विदेश भेजने का काम करता था, अभियुक्त के विरूद्व पूर्व में दिल्ली तथा अन्य स्थानो पर धोखाधडी के अभियोग पंजीकृत हुए थे, जिस कारण उसके द्वारा कम्पनी में एच0आर0 मैनेजर का काम देखने वाली युवती की आई0डी0 पर कम्पनी के लिये सिम खरीदे थे तथा उसी युवती के नाम से कम्पनी के 02 बैंक खाते खुलवाकर उन्हें रजिस्टर्ड करवाया गया था।

अभियुक्त द्वारा कम्पनी में कार्य करने वाले लोगो के माध्यम से कई युवाओ से सम्पर्क कर उन्हें विदेश भेजने के नाम पर पैसे लिये गये थे, जिसे अभियुक्त कम्पनी के अकाउंट में युवाओ डलवाता था तथा उक्त पैसे को ऑनलाइन आगे अपनी मॉं हेमा वासुदेव तथा बहन सोनिया के खातो में ट्रांसफर कर देता था। अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा दिल्ली, अहमदाबाद तथा अन्य स्थानो पर भी अपने कार्यालय खोलकर युवाओ को विदेश भेजने के नाम पर उनसे धोखाधडी किया जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बंध में जानकारी की जा रही है।

विवेचना में अभियुक्त के सिंगापुर के कुछ एजेंटों के सम्पर्क में होने की बात प्रकाश में आयी है, साथ ही अभियुक्त के खाते में पडे लगभग डेढ़ लाख रुपये पुलिस द्वारा फ्रीज किये गये हैं।

*नाम पता अभियुक्त :-*

भरत कुमार निर्वाणी उर्फ नीरज निर्वाणी पुत्र वासुदेव निर्वाणी उर्फ विजय निवासी- सी-6 फ्लैट नं0 504, पैसीफिक गोल्फ इस्टेट, सहस्त्रधारा रोड, जनपद देहरादून उम्र 38 वर्ष

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :-*

1- मु0अ0सं0- 136/2022 धारा 420,120बी भादवि, थाना द्वारिका, दिल्ली

*बरामदगी विवरणः-*

1- 01 मोबाइल फोन सैमसंग जैड फोल्ड कम्पनी
2- 01 मोबाइल फोन मोटोरोला कम्पनी
3- 01 मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी
4- 03 चैक बुक मीट अप ग्लोबल फर्म के एच0डी0एफ0सी0 खातों की
5- 03 डेबिट/क्रेडिट कार्ड विभिन्न बैंकों के
6- मीट अप ग्लोबल फर्म के अपॉइंटमेंट लैटर
7- के0सी0 ओवरसीज कम्पनी का टाई अप लैटर

*पुलिस टीम :-*

1- प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल, कोतवाली डालनवाला, जनपद देहरादून,
2- व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी, कोतवाली डालनवाला, देहरादून,
3- उ0नि0 नवीन जोशी,
4- का0 विजय सिंह,
5- हे0का0 किरन, एसओजी देहरादून (टैक्निकल टीम)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *