Tuesday, September 10, 2024
Latest:
उत्तर प्रदेशउत्तराखंडखेलदेहरादूनराजनीतिराष्ट्रीयशिक्षास्वास्थ्य

पिथौरागढ़ में बाॅक्सिंग और टिहरी झील में वाॅटर स्पोर्ट्स का किया जाएगा आयोजन- मंत्री रेखा आर्या

Spread the love

*भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जीटीसीसी का गठन होने के बाद होगी राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तिथि घोषित-रेखा आर्या*

*खेल मंत्री ने राष्ट्रीय खेलों के तहत किये जाने वाले पीएमयू की टेंडर प्रक्रिया के साथ ही अन्य कार्यों को तय समय पर पूरा करने के अधिकारियों को दिए निर्देश*

*राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों के लिए किया जाएगा विशेष कैम्प का आयोजन,अनुभवी प्रशिक्षकों से प्राप्त कर सकेंगे प्रशिक्षण का लाभ-रेखा आर्या*

*खेल मंत्री ने आगामी राष्ट्रीय खेलो के संबंध में ली विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक, दिए अहम निर्देश*

*देहरादून*: आज उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित सभागार में खेल विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ महत्त्वपूर्ण विषयो के संबंध में बैठक ली।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार पहाड़ी जनपदों में भी राष्ट्रीय खेलों के आयोजन हेतु व्यवस्था करने के क्रम में पिथौरागढ़ में बाॅक्सिंग तथा टिहरी झील में वाॅटर स्पोर्ट्स का आयोजन जाएगा।

खेल मंत्री में अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर किये जाने वाले पीएमयू की टेंडर प्रक्रिया तथा अन्य कार्यों को तय समय पर पूरा किया जाए।उन्होंने कहा कि जी-20 तथा इन्वेस्टर समिट की तरह ही राष्ट्रीय खेलों का भी सफल आयोजन कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।साथ ही कहा कि विभाग द्वारा बरसात को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है कि राज्य में होने वाले राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन न कराते हुए राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमें खिलाड़ी अनुभवी प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में 34 विद्याओं के अलावा करांटे, योगा, मलखम, स्पीड क्लाईम्बिंग आदि स्थानीय खेलों के साथ ही अन्य स्थानीय खेलों का परीक्षण करने तथा उन्हें राष्ट्रीय खेलों में सम्मिलित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।


वहीं उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन और उदीयमान खिलाड़ियों के चयन तथा उनको दी जाने वाली धनराशि की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जीटीसीसी का गठन होने के बाद राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तिथि घोषित की जायेगी।

बैठक में इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव खेल विभाग श्री अमित सिन्हा जी, अपर सचिव खेल विभाग श्री जितेन्द्र कुमार सोनकर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *