उत्तर प्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेहरादूनराष्ट्रीयशिक्षास्वास्थ्य

बन्द घर मे हुई लाखो रुपये की ज्वैलरी व नगदी चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

Spread the love

*घटना को अंजाम देने वाले गैंगस्टर सहित 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 05 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी व नगदी हुई बरामद*

*गिरफ्तार अभियुक्तो में से एक अभियुक्त है आदतन अपराधी, पूर्व में लूट, डकैती, बलात्कार जैसे कई संगीन अपराधों में जा चुका है जेल*

*अभियुक्त के विरुद्ध संगीन अपराधों के कई अभियोग है पंजीकृत*

*कोतवाली पटेलनगर :-*

दिनांक 01-08-2024 को वादी श्री जगदीश कुमार बिष्ट पुत्र स्व0 श्री बचन सिह बिष्ट निवासी साँई लोक कालोनी पो0ओ0 कारबारी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 20-07-2024 को वह अपने परिवार के साथ राजस्थान अपने बेटे से मिलने गये थे जब अपने घर देहरादून वापस आये तो घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पडा था और घर के अन्दर अलमारी के ताले टूटे पडे थे व घर के अन्दर से अज्ञात चोरों द्वारा ज्वैलरी व नगदी चोरी की ली थी। जिस पर थाना पटेलनगर पर तत्काल मु0अ0सं0-477/2024 धारा-305(ए)/331(4) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित करते हुए आने जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान दिनांक 03-08-2024 को मुखबिर की सूचना पर परवल की तरफ से आने वाले मार्ग से दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकिल से आते हुए दिखाई दिये, जो पुलिस टीम को देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हे मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा पकड लिया । पूछताछ में पकडे गये व्यक्तियो द्वारा अपना नाम 1- अकरम पुत्र मौसम अली ग्राम बुटा थाना पक्की गढी जिला शामली उ0प्र0 हाल-कैलाशपुर थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 34 वर्ष तथा 2- मुमताज पुत्र इस्तियाक ग्राम थापुल थाना बिहारी गढ जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल पता कैलाशपुर थाना पटेलनगर उम्र 37 वर्ष बताया गया। दोनो व्यक्तियो की जामा तलाशी लेने पर उनके कब्जे से भारी मात्रा में ज्वैलरी तथा कुछ नगदी बरामद हुई, जिसके विषय में सख्ती से पूछताछ करने पर दोनो अभियुक्तों ने उक्त ज्वैलरी व नगदी को दिनांक 28-07-2024 की रात्रि को साँई लोक कालोनी मे बन्द घर मे घुसकर चोरी करना स्वीकार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की ज्वैलरी तथा नगदी बरामद होने पर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
1- अकरम पुत्र मोसम अली ग्राम बुटा थाना पक्की गढी जिला शामली उ0प्र0 हाल- कैलाशपुर थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 34 वर्ष ।
2- मुमताज पुत्र इस्तीयाक ग्राम थापुल थाना बिहारी गढ जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल पता कैलाशपुर थाना पटेलनगर उम्र 37 वर्ष ।

*बरामदगी:-*
01: घटना में चोरी गयी ज्वैलरी *(अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख रू0)*
02: चोरी की गई नगदी- 4940/- रु0

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अकरम पुत्र मोसम अली:*
01: मु0अ0सं0: 178/13 धारा: 41/109 द0प्र0सं0 थाना नेहरू कालोनी
02: मु0अ0सं0: 106/14 धारा: 363, 366, 376, 506 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट थाना नेहरू कालोनी
03: मु0अ0सं0: 133/14 धारा: 395, 396, 397, 411 तथा 34 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट थाना रायपुर
04: मु0अ0सं0: 1/15 धारा: 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रायपुर
05: मु0अ0सं0: 69/17 धारा: 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना प्रेगनगर

*पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 मयंक त्यागी, चौकी प्रभारी नयागाँव कोतवाली पटेलनगर ।
2-अ0उ0नि0 मनवीर चौहान
3-कानि0 नितिन कुमार
4-कानि0 अरुण कुमार
5-कानि0 जय सिह रावत
6-कानि0 विरेन्द्र ग्वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *