उत्तराखंडदेहरादून

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दैवीय आपदा के कारण देहरादून थानों मार्ग पर पुल बहने से डोईवाला टोल पर छूट की माँग की

Spread the love

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पहाड़ सहित देहरादून पर आइ आपदा पर अपनी चिंता प्रकट करते हुए तत्काल कारवाई की माँग करते हुए देहरादून के डोईवाला टोल पर छूट की माँग की है उन्होंने कहा कि कल रात की दैवीय आपदा उत्तराखंड पर फिर भारी पड़ी। दूरस्थ क्षेत्रों के तो अभी समाचार नहीं हैं, मगर यही मालदेवता से आगे PPCL जहां पहले खनन का एरिया था और सरखेत व सीतापुर गांव है, वहां कुछ लोगों के दबकर के मरने और कुछ मकानों के टूटने आदि की खबर है। पता चला कि गांव वालों ने रात भर पहाड़ी में चढ़कर अपनी जान बचाई है और वही स्थिति यहां पर सोड़ा रायपुर का जो पुल है, एयरपोर्ट जाने वाला वह भी बह गया है। इतना पुराना पुल, बड़ा मजबूत पुल था और भी गांवों में कई जगह पानी घुसने से क्षति के समाचार हैं। भगवान, काल कल्वित हुए लोगों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें ।
एक काम जिसको जिला प्रशासन को तत्काल करना चाहिए जो डोईवाला पर टोल बैरियर है, उस टोल बैरियर को क्योंकि अब सब लोग जो लोग भी इधर से जाते थे, उन लोगों को घूम कर के डोईवाला व एयरपोर्ट होकर के जाना पड़ेगा तो उनके टोल पर छूट दे दी जाए, जब तक यह पुल या वैकल्पिक रास्ता नहीं बन जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *