देहरादून बालावाला मामचंद चौक छेत्र में खुलने वाली अंग्रेजी शराब की दुकान का स्थानीय महिलाओं ने धरना प्रदर्शन कर किया विरोध
देहरादून। दिनांक 09/09/2024 बालावाला के स्थानीय निवासियों द्वारा बताया गया कि शराब की दुकान खोलने की सूचना मिलने पर आस पास की महिलाएं मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद सभी महिलाओं ने एक स्वर में सड़क पर शराब की दुकान का विरोध किया ।
सोमवार सुबह से ही महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया. वे सुबह से ही शराब की दुकान के आगे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सरकार समेत आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी में जुटी हैं। महिलाओं ने कहा को किसी भी हाल में यहां शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे
महिलाओं ने प्रशासन एवं अंग्रेजी शराब के विरोध में नारेबाजी की. महिलाओं ने कहा अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा। महिलाओं ने कहा जहां पर यह शराब की दुकान खुल रही है वहां पर एक कोचिंग सेंटर भी चल रहा है। जिसका असर पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर पड़ेगा ।
बालावाला छेत्र में खुलने वाली शराब की दुकान के विरोध में जनता द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमे मुख्य रूप से अजयपाल सिंह रावत, खेमराज उनियाल, आनन्द प्रकाश, नवीन रावत, हेमंत कुकरेती, इंदु थपलियाल, मनीता चौहान, विजया भारती, रेनू चौहान, द्रोपदी, कल्पना बिस्ट, वंदना,पूजा शर्मा,वसुंधरा, रौशनी आदि सेकड़ो महिलाये,पुरुष, व युवा आदि मौजूद रहे।