उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराष्ट्रीयशिक्षास्वास्थ्य

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने 313 सहायक अध्यापकों को दिए नियुक्त पत्र

Spread the love

मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने नव नियुक्त शिक्षकों से कहा कि प्रदेश के स्कूलों में फर्नीचर, किताबें, पानी और शौचालय व बिल्डिंग आदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अपने खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराएं. विद्यालयों के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं है.

उन्होंने कहा कि सभी अपने विद्यालय में जाकर एक-एक मिनट की वीडियो बनाएं. इसमें विद्यालय का नाम, अपना नाम और क्षेत्र का नाम सोशल साइट पर अपलोड करेंगे. बच्चों को जो मिड डे मील दिया जाता है, उसका भी विशेष ध्यान रखें. भोजन गुणवत्तापरक होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड में 10 सितंबर के बाद किसी भी विद्यालय में टीचरों की कमी नहीं रहेगी. कार्यक्रम में चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले के 390 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए जाने थे, जिसमे से 313 को नियुक्ति पत्र दिए गए. इनमें पौड़ी के 87, रुद्रप्रयाग के 26 और चमोली जिले के 200 नव नियुक्त सहायक शिक्षक शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *