उत्तराखंडक्राइमदेहरादूनराष्ट्रीयशिक्षास्वास्थ्य

वाहन चोरी की 02 अलग अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा, 01 शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार

Spread the love

*एक शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में।*

*अभियुक्त के कब्जे से चोरी की बुलेट मोटर साइकिल व स्कूटी हुई बरामद।*

*थाना नेहरूकालोनी*

*घटना 1:-* दिनांक 13-08-2024 को वादी विनोद पांडेय, निवासी सी-7, नेहरू कॉलोनी ने थाना नेहरू कालोनी पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के बाहर से उनकी मोटर साइकिल बुलेट संख्या: यू0के0-07-बी0एम0 2723 चोरी कर ली गई है। वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर तत्काल मु0अ0स0 263/24 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

*घटना 2:-* दिनांक 22-08-24 को वादी कुंदन सिंह, निवासी ई-25 नेहरू कॉलोनी ने थाना नेहरू कालोनी पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के बाहर से उनकी स्कूटी एक्टिवा यू0के0-07-ए0के0 2473 चोरी कर ली गई है, प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0स0 276/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये।

वाहन चोरी की घटनाओ की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना कर आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में सूचनाएं एकत्रित की गई। साथ ही आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन करते हुए संदिग्धों का हुलिया प्राप्त किया गया।

फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में ठोस सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासो के फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी की घटनाओ को अजाम देने वाले अभियुक्त तरुण कुमार पुत्र सरजीत सिंह को पुलिस द्वारा दिनांक 23-08-2024 को हर्रावाला क्षेत्र में चैकिंग के दौरान चोरी किये गये वाहन बुलेट यू0के0-07-बी0एम0-2723 के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मजदूरी का कार्य करता है तथा नशे का आदी है। अपने नशे की आवश्कताओं की पूर्ति के लिए उसके द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा नेहरुकोलोनी क्षेत्र से एक और स्कूटी की घटना को अंजाम देना बताया गया, जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर हर्रावाला क्षेत्र से ही बरामद किया गया।

*बरामदगी :-*

(1)-मोटर साइकिल बुलेट यू0के0-07-बी0एम0 2723
(2)-स्कूटी एक्टिवा यू0के0-07-ए0के0 2473

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
तरुण कुमार पुत्र सरजीत सिंह निवासी ग्राम रूपपुर शाहपुर, थाना स्योहारा, जिला बिजनौर, उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष, हाल निवासी राजीव नगर, देहरादून।

*पुलिस टीम*

1-उ0नि0 प्रवीण पुंडीर, चौकी प्रभारी फव्वारा चौक
2-म0उ0नि0 स्मृति रावत
3-कानि0 श्रीकांत ध्यानी
4-कानि0 मुकेश कंडारी
5-कानि0 आशीष राठी
6-कानि0 बृजमोहन रावत
7-हेड कानि0 किरण (एसओजी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *