उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिशिक्षास्वास्थ्य

UKD के केंद्रीय अध्यक्ष श्रमिक प्रकोष्ठ राजेंद्र पन्त की अगुवाई में यूकेडी श्रमिक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

Spread the love

देहरादून परीक्षेत्र में आने वाले 100 वार्डों के वार्ड अध्यक्षों के साथ श्रमिक प्रकोष्ठ को किया जाएगा मजबूत

देहरादून। केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए उक्रांद श्रमिक प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पन्त की अगुवाई में यूकेडी केंद्रीय कार्यालय में श्रमिक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार हुआ साथ ही देहरादून जिले के परीक्षेत्र में आने वाले 100 वार्ड अध्यक्षों सहित वार्ड गठन किया राजेंद्र पन्त ने बताया कि दल के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों के समक्ष श्रमिक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है एवं इसी रूप में श्रमिक प्रकोष्ठ का पूरे प्रदेश में विस्तार किया जाएगा उत्तराखंड प्रदेश के श्रमिकों के साथ लगातार हो रहे अत्याचार को अब उक्रांद श्रमिक प्रकोष्ठ बर्दाश्त नहीं करेगा प्रदेश में जितने भी कल कारखाने और उद्योग गरीब श्रमिकों के साथ अन्याय करते हैं जो कि निम्न वेतन में अपना घर गुजारा करने वाले श्रमिकों का लगातार पूंजीपतियों एवं उद्योगपतियों द्वारा शोषण किया जाता है।

जिसको अब उक्रांद श्रमिक प्रकोष्ठ बर्दाश्त नहीं करेगा सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए लाई गई सारी योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित रह जाती हैं आखिर सरकार की मनसा क्या है क्या उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को अब इन गरीब श्रमिकों के मेहनत के पैसे पर भी नजर पड़ी हुई है? जिस तरह से उत्तराखंड क्रांति दल श्रमिकों की आवाज उठाते हुए लगातार विरोध प्रदर्शन व्यक्त करता है लेकिन फिर भी सरकार की कानों से जूं नहीं रेंगती उक्रांद श्रमिकों प्रकोष्ट सरकार को चेतावनी के साथ में यह भी बताना चाहता है कि अगर श्रमिकों के साथ हो रहे अन्याय की कलम नहीं रुकी और उनके ऊपर हो रहे अत्याचार को सरकार के नुमाइंदों द्वारा तत्काल प्रभाव से न्यायसंगत कार्य नहीं किया उत्तराखंड प्रदेश का हर एक श्रमिक सड़कों में निकल कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

यह दिल्ली से चलने वाली रिमोट कंट्रोल की सरकार की मनसा को प्रदेश की गरीब जनता अब समझ चुकी है उत्तराखंड क्रांति दल के श्रमिक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी के विस्तार के उपलक्ष में दल के वरिष्ठ महामंत्री सहित केंद्रीय मीडिया प्रभारी, केंद्रीय प्रवक्ता, केंद्रीय महासचिव,प्रकोष्ठअध्य्क्ष सहित विधानसभा प्रभारी सभी ने अपने अपने विचारों से दल को नया आयाम देने का काम किया कार्यक्रम में उपस्थित विजय बौराई, शिव प्रसाद सेमवाल, समीर मुंडेपी, शांति प्रसाद भट्ट, अनुपम खत्री, सुलोचना ईष्टवाल,राजेंद्र गुसाईं, गौरव रावत,डा. पंकज पैनुली, अनिल डोभाल, विनीत सकलानी,यतेंद्र खंतवाल,मीना थपलियाल, मीनाक्षी घिल्डियाल,राजेश्वरी रावत, राधे श्याम, गोविंद अधिकारी, संजय कुमार तितोरिया, सुरेंद्र यादव, राजेश आर्य,जितेंद्र यादव,श्रुति गुप्ता, नितिन, परवीन कुमार, इस्लाम, इनाम मालिक, दयानंद शाह,हरेंद्र कुमार, उमेश कुमार,अर्पण जैन, हरीश सिंधवाल, प्रीतम,राजेंद्र, सुमित,सुनील,संता बहादुर सहित श्रमिक प्रकोष्ट के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *