उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेहरादूनपर्यटनराष्ट्रीयस्वास्थ्य

उत्तराखंड में पहाड़ों पर हिमपात तो मैदान में छाए रहे बादल हुई हल्की

Spread the love

उत्तराखंड/मसूरी/उत्तरकाशी/चकराता/देहरादून

उत्तरकाशी में मौसम विभाग के अनुमान बिल्कुल सटीक साबित हुआ है निचले इलाकों में जबरदस्त बारिश हो रही है वही बात की जाए ऊंचाई वाले इलाकों की जैसे की मां गंगे का मायका मुखवा और हर्षिल वैली मैं जमकर बर्फबारी हो रही है लगभग 1 फीट बर्फ पड़ चुकी है और बर्फ पड़ने का सिलसिला जारी है।

वहीं तहसील सदर, तहसील ट्यूनी में हल्की बारिश है एवं उप तहसील मसूरी मे देर रात्रि में हल्की बर्फबारी हुई वर्तमान में मसूरी में हल्की बूंदाबांदी है l तहसील चकराता में लोखंडी में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई है एवं अन्य तहसीलो ऋषिकेश, डोईवाला, विकासनगर एवं कालसी में बादल छाए हैं ।

राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला खंड से संबंधित – रा.मा. संख्या 707A (त्यूनी- चकराता- मसूरी) किमी. 53 से km 73 (कोटी कनासर से लोखंडी) के मध्य बर्फबारी के कारण यातायात हेतु अवरुद्ध है,
एक स्नो कटर मशीन रिजर्व है एवं वर्तमान में 02 जे.सी.बी. मशीन कार्यस्थल पर कार्यरत है, बर्फबारी रुकने पर मार्ग को पूर्ण रूप से यातायात हेतु खोल दिया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *